पीटीएस से 3 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर को गए, महाकाल मंदिर - सोमवार को लगभग 2500 दर्शनार्थियों ने दर्शन किये मंगलवार को 2800 दर्शनार्थियों ने दर्शन हेतु बुकिंग कराई

पीटीएस से 3 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर को गए



उज्जैन 08 जून। सोमवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से तीन लोग कोरोना से पूर्ण रूप से ठीक होकर अपने-अपने घर गये। अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर एवं डॉ.एएस तोमर ने स्वस्थ होकर घर जाने पर उन्हें शुभकामनाएं दी।


इस दौरान पीटीएस में डॉ.वसीम खान, डॉ.अनमोल जैन, श्री दिलीप राठौर, डॉ.रोहित पराते, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री गौतम अधिकारी व श्री मनोज त्रिवेदी, श्री खेमराज चौहान, श्री हेमेंद्रसिंह राठौर, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.वसीम खान, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.रोहन कांठेड़, डॉ.महेन्द्र यादव, डॉ.एसके अखंड, डॉ.अनीता भिलवार, डॉ.विपट, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.सुखदेव, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, स्वास्थ्यकर्मी सर्वश्री सुनील सूर्यवंशी, एम्बरोज जॉर्ज, रवि यादव, प्रभाकर दास, अमित यादव, सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, दिलीप राठौर,  पंकज तोमर, ब्रजमोहन, सुमेर चौहान, सुश्री एंजेला जॉर्ज व सुश्री चन्दा गरूड़, वाहन चालक महेश पांचाल और ऑपरेटर राजू नारंग, सफाईकर्मी सर्वश्री वचन, सौरभ, मुस्तफा, योगेश गोस्वामी, हीरालाल, विनोद, लोकेश तंबोली, दीपक, राहुल, लखन, आकाश, भूरा व सुश्री फातिमा मौजूद थे।


सोमवार को लगभग 2500 दर्शनार्थियों ने दर्शन किये , मंगलवार को 2800 दर्शनार्थियों ने दर्शन हेतु बुकिंग कराई



उज्जैन 08 जून। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने आज प्रात: श्री महाकालेश्वर मन्दिर में भगवान महाकाल के दर्शन किये। मंत्री श्री पटेल ने नियमानुसार नन्दी गृह के पीछे बनी रेलिंग से देवदर्शन किये। मंत्री श्री पटेल ने प्रदेश की आम जनता की सुख-समृद्धि की कामना की। कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन होने के कारण महाकाल मन्दिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। भारत सरकार की गाईड लाइन के अनुसार सोमवार 8 जून से भगवान महाकाल के दर्शन हेतु मन्दिर खोला गया है। लम्बे अन्तराल के बाद श्रद्धालुओं ने एक दिन पूर्व प्रीबुकिंग कराकर दर्शन किये। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के साथ उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.मोहन यादव, प्रशासक श्री एसएस रावत आदि उपस्थित थे। महाकाल मन्दिर में विधायक श्री पारस जैन ने भी भगवान महाकाल के दर्शन किये। विधायक श्री पारस जैन एवं प्रशासक श्री एसएस रावत एवं श्री विनीत गिरिजी ने दर्शनार्थियों को भगवान महाकाल का चित्र भेंटकर सम्मानित किया। महाकाल मन्दिर में सोमवार को दर्शनार्थियों के लिये दर्शन हेतु मन्दिर खोला गया। पहले दिन सोमवार को लगभग 2500 दर्शनार्थियों ने नन्दी गृह के पीछे बेरिकेट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्शन लाभ लिये। इसी तरह मंगलवार 9 जून को दर्शन हेतु सोमवार 8 जून को 2800 दर्शनार्थियों ने प्रीबुकिंग कराई।


महाकाल मन्दिर में दर्शनार्थियों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इसके पूर्व दर्शनार्थियों ने फुट सेनीटाइजर किया तत्पश्चात प्रवेश के मुख्य द्वार पर स्क्रीनिंग की गई। कतार में दर्शनार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया। दर्शनार्थियों ने नन्दी गृह के पीछे बेरिकेट से दर्शन किये। रविवार 7 जून को 2800 दर्शनार्थियों ने दर्शन के लिये बुकिंग करवाई थी। पहली बुकिंग आगर निवासी श्री लखन गवली और श्री अनिल जायसवाल ने करवाई थी। बुकिंग का कार्य पांच कर्मचारियों के द्वारा कंट्रोल रूम में किया जा रहा है। बुकिंग प्रात: 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक की जा रही है। पहले दिन गुजरात, राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के दर्शनार्थियों ने भगवान महाकाल के दर्शन किये। मुख्य प्रवेश द्वार पर मेडिकल टीम भी अपनी सेवाएं दे रही थी।