बुखार, सर्दी, खांसी, गले में खराश और सांस की तकलीफ होने पर जांच हेतु फीवर क्लीनिक से संपर्क करें
उज्जैन 08 जून। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के अन्तर्गत कोरोना के फैलाव रोकने के लिए बुखार, सर्दी, खांसी, गले में खराश और सांस लेने की तकलीफ की जांच हेतु जिले में फीवर क्लीनिक संचालित किये जा रहे हैं। इन लक्षण वालें रोगियों की निःशुल्क जांच और दवा के लिये अलग से काउंटर संचालित किये जा रहे हैं। बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, बुजुर्ग, उच्च रक्तचाप और मधुमेह रोगियों का प्राथमिकता से उपचार किया जायेगा।
ऐसे लक्षण वाले व्यक्ति जिले की निम्नलिखित स्वास्थ्य संस्थाओं मे संचालित फीवर क्लीनिक में संपर्क करें। जिला उज्जैन में निम्नलिखित स्वास्थ्य संस्थाओं में फीवर क्लीनिक संचालित किये जा रहे हैं-
जिला चिकित्सालय उज्जैन, सिविल अस्पताल माधवनगर उज्जैन, सिविल अस्पताल जीवाजीगंज उज्जैन, सिविल डिस्पेंसरी छत्रीचौक उज्जैन, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरवगढ़, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संजय नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहपुरा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंवासा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मित्र नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदर्श नगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घट्टिया, सिविल अस्पताल बड़नगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंगोरिया, सिविल अस्पताल नागदा, सिविल अस्पताल खाचरौद, सिविल अस्पताल महिदपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झारड़ा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तराना।
प्रतियोगी परीक्षाओं में आवागमन पास की अनिवार्यता समाप्त
उज्जैन 08 जून। राज्य शासन ने आने वाले समय में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये किसी भी प्रकार के आवागमन पास की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। यदि प्रदेश के निवासी अथवा प्रदेश में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को पास की आवश्यकता है, तो वे ई-पास पोर्टल https//mapit.gov.in/covid-19 में आवेदन कर तत्काल पास जनरेट कर सकेंगे।