- वर्ष 2019 के मुकाबले इस वर्ष 62.84% छात्र पास हुए हैं। पिछले वर्ष 2019 से करीब दो प्रतिशत रिजल्ट बेहतर रहा है।
- इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण कुछ पेपर रद्द भी करना पड़ा। रद्द पेपर में सभी छात्र छात्राओं को पास कर दिया गया।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 4 जुलाई शनिवार को कक्षा 10 वी का परिणाम जारी कर दिया है । अब घोषित परीक्षा परिणाम के बारे में मण्डल ने छात्र छात्राओं कुछ जरूरी सूचना जारी की है ।
अंको के बारे में सन्देह पर 15 दिन में आवेदन करें
10 वी कक्षा के जारी किये गए रिजल्ट में अंको के सम्बंध में किसी छात्र -छात्रा को सन्देह है तो वे अपने अंको के सत्यापन के लिए आवेदन जारी परिणाम के 15 दिवस में mp ऑनलाइन पोर्टल या कियोस्क के द्वारा कर सकते है।
उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति के लिए 15 दिन में करे आवेदन
उत्तर पुस्तिका की कॉपी लेने के लिए परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए एमपी ऑनलाइन के पोर्टल या कियोस्क पर डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा शुल्क जमा किया जा सकता है। पुनर्गणना, उत्तर पुस्तिका की कॉपी मोबाइल एप से ली जा सकती है। एप पर यह निशुल्क है।
मार्कशीट में सुधार के लिए 3 माह का समय
कक्षा 10 वी के छात्र छात्राओं के रिजल्ट 1 मार्च से 20 मार्च के बीच हुए पेपर के अंकों के आधार पर बनाया गया। अब छात्रों की मार्कशीट में अगर कोई गलती जैसे नाम, अंक, जन्म तिथी और अन्य कोई गड़बड़ी में सुधार के लिए 3 महीने का समय रहेगा। छात्र आवेदन देकर निशुल्क इसमें सुधार करवा सकते हैं। इसके बाद सुधार के लिए मंडल द्वारा फीस ली जाएगी।