कल शिप्रा नदी , घाटों पर डुबकी लगाई तो कार्यवाही होगी , शाजापुर में बुरी नियत से हाथ पकड़ने, छुरा लहराने के आरोपियों की जमानत निरस्त , अभियोजन मीडिया सेल की ऑनलाइन बैठक हुई

सोमवती एवं हरियाली अमावस्या पर शिप्रा नदी के सभी घाटों पर स्नान पर प्रतिबंध, कलेक्टर द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी


उज्जैन 19 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए आगामी 20 जुलाई को सोमवती एवं हरियाली अमावस्या पर्व पर शिप्रा नदी के सभी घाटों पर किसी भी प्रकार का स्नान एवं नदी एवं घाटों पर डुबकी लगाना पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही नदी एवं घाटों के किनारे जाना भी पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। उल्लंघन पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।


ऑनलाइन हुई जिला शाजापुर अभियोजन मीडिया सेल की बैठक


शाजापुर ।


जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार द्वारा बताया गया कि, आज दिनांक 19/7/ 2020 को जिला शाजापुर अभियोजन विभाग के मीडिया सेल की मीटिंग कोविड - 19 के चलते वी सी के माध्यम से ऑनलाइन सम्पन्न हुई। उक्त मीटिंग का आयोजन जिला मिडिया प्रभारी सचिन रायकवार द्वारा किया गया । मीटिंग में सहा . मीडिया प्रभारी श्री संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर, सहा . मीडिया प्रभारी श्री रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर सहित सहायक ग्रेड- 3 उनिल धाकड़, मोहित नरोलिया, महेश परमार शामिल हुए। 


उक्त मीटिंग में अभियोजन विभाग के कार्यो का प्रकाशन मीडिया में किस प्रकार बेहतर व सुचारू रूप से कराया जावें। मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस नोट बनाते समय किन सावधानियों का ध्यान रखा जाए इस संबंध में चर्चा की गई। अतिरिक्त डीपीओ श्री संजय मोरे व श्री रमेश सोलंकी द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से COVID-19 के चलते अपने कार्य को पूर्ण सुरक्षा व स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सतर्कता पूर्वक करने के साथ ही अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखने हेतु भी सुझाव दिए गए। 


बुरी नियत से हाथ पकड़ने व मारपीट करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त


शाजापुर ।


जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी जितेन्‍द्र पिता मोहनलाल परमार उम्र 27 वर्ष निवासी बावनहेडा थाना शुजालपुर सिटी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया।


 श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 17/07/2020 को करीब 5.30 बजे पीडिता अपने भाई के साथ मोटरसायकिल पर गल्‍ला मंडी के गेट के पास पहुची, तब कार क्रमांक एमपी09 सीए 4796 के चालक ने मोटरसायकिल के आगे कार खडी करके रास्‍ता रोका व पीडिता का बुरी नियत से हाथ पकडकर गाडी से नीचे उतार लिया। पीडिता का भाई बोला की हाथ क्‍यो पकडा तो आरोपी ने दोनो को गालीया दी व लात घुसों से पीडिता के भाई के साथ मारपीट की । पीडिता ने घटना की रिपोर्ट शुजालपुर मंडी पर की। विवेचना के दौरान कल दिनांक 18/07/2020 को आरोपी को गिरफ़्तार कर आज दिनांक 19/07/2020 को सक्षम न्‍यायालय में पेश किया गया । माननीय न्‍यायालय द्वाराआरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया।


लोहे का छुरा लहराने वाले को भेजा जेल


शाजापुर ।


जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार ने बताया कि, न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी लक्ष्‍मीनारायण पिता करणसिंह मेवाडा उम्र 40 वर्ष निवासी राणाखेडा का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।


 सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 18/07/2020 को थाना अकोदिया के प्रधान आरक्षक मोहनलाल पवांर को मिली मुखबिर दवारा सुचना पर वह ग्राम राणाखेडा पहुचे । पंचान हेमंत, अभिजीत के समक्ष लोहे का धारदार छुरा लहराने वाले आरोपी लक्ष्‍मीनारायण से छुरा जप्‍त कर उसे गिरुफतार कर थाना अकोदिया लाये । थाने पर आरोपी के विरूद अपराध पंजीबद् किया गया। आज दिनांक 19/07/2020 को आरोपी को सक्षम न्‍यायालय मे प्रस्‍तुत किया जहां से माननीय न्‍यायालय दवारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर उसे उप जेल शुजालपुर भेजा गया।


मोटर सायकल चोरी के आरोपीगण का पुलिस रिमाण्‍ड स्‍वीकार


शाजापुर।


न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी सीताराम पिता सुरेश कंजर उम्र 32 वर्ष व बुधराम पिता कुमेरसिंह कंजर उम्र 45 वर्ष निवासीगण माधोपुर का दिनांक 20.07.2020 तक का पुलिस रिमाण्‍ड स्वीकार किया गया।


सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 14/07/2020 को रात करीब 09:00 बजे फरियादी रामसिहं अपनी मोटरसायकिल एच.एफ. डिलक्‍स एम.पी.42 एमपी.2370 अपने घर में लॉक करके सो गया था। फरियादी रात करीब 2 बजे उठा और उसने देखा तो उसे घर के अंदर रखी मोटरसायकिल नही दिखी। मोटरसायकिल का व्‍हीललॉक टुटा पडा था ओर दरवाजे का ताला भी टुटा हुआ था। कोई अज्ञात चोर उसकी मोटरसायकिल घर का ताला तोडकर घर में घुसकर चुराकर ले गये। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर मंडी पर की थी।थाने के अपराध क्रमांक 222/2020 पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद् किया गया। आरोपीगण को दिनांक 18/07/2020 को उक्‍त अपराध में फार्मल गिरफतार कर आज दिनांक 19/07/2020 को न्‍यायालय में पुलिस रिमाण्‍ड मांगा गया ।