12 जुलाई रविवार को उज्जैन जिले में लॉकडाउन नहीं होगा, कल से मास्क नहीं पहनने पर ₹500 का जुर्माना लगेगा
उज्जैन 11 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने बताया कि उज्जैन जिले में 12 जुलाई रविवार को लॉकडाउन नहीं किया जाएगा , वर्तमान स्थिति जारी रहेगी ।
भविष्य में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यदि आवश्यक हुआ तो जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक कर इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा । कलेक्टर ने यह भी बताया है कि 12 जुलाई से मास्क नहीं पहनने वालों एवम सोशल डिस्टेंसिनग का पालन नही करने वाले व्यक्ति एवम दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । रविवार 12 जुलाई से सघन अभियान चलाकर मास्क नही पहनने वालो पर ₹500 का जुर्माना किया जाएगा। जिला प्रशाशन द्वारा सभी नागरिकों एवम दुकानदारो से अपील की गई है कि वे सोशल डिस्टनसिंग का पालन करे व बिना मास्क पहने घर के बाहर नहीं निकले । साथ ही मास्क इस तरीके से लगाये की नाक व मुह ढंका हो ।
8 साल के मासूम का अपहरण कर 30 लाख रूपये फिरौती की मांग कर हत्या करने वाले आरोपी दम्पत्ति को जेल भेजा
शाजापुर ।
जिला मिडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपीगण ममता मालवीय पति देवीलाल पाटीदार उम्र 30 वर्ष और देवीलाल पिता कन्हैयालाल पाटीदार उम्र 36 वर्ष निवासीगण कुमारिया खास थाना मोहन बड़ोदिया हाल मुकाम प्रेम नगर कॉलोनी शुजालपुर मंडी को जेल वारंट बना कर जेल भेजा गया।
श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर द्वारा दी गई जानकारी अनुसार दिनांक 9 जुलाई 2020 को फरियादी राजेश चंदेल का लड़का रूद्र चंदेल उम्र 8 वर्ष 3:00 बजे दिन में पड़ोसी ममता बाई जो गोपाल रायकवार निवासी प्रेम नगर कॉलोनी के मकान में किराये से रहती है। उसके घर उसकी लड़की रोशनी के साथ खेल रहा था। थोड़ी देर बाद रुद्र की मां रानी चंदेल उसे बुलाने गई तो वह नहीं दिखा । रानी चंदेल ने साथ खेल रही रोशनी से पूछा तो उसने बताया कि रूद्र चला गया। फिर वह वापस घर आई और फरियादी को बताया कि रूद्र कहीं नहीं दिखाई दे रहा है। फिर दोनों ने मिलकर आसपास के मोहल्ले में तलाश किया तो उसका कोई पता नहीं चला। रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर मंडी पर की जिस पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि अपहरण कर फिरौती में 30 लाख रूपये की मांग की गई । रूपये नहीं देने पर रुद्र को पानी के ड्रम में डुबोकर उसकी बेरहमी से हत्या कर बालक के शव को छुपाने के लिए घर के अंदर बनी पानी की कुंडी में फेंक दिया गया। आरोपीगण को आज दिनांक 11 जुलाई 2020 को सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से माननीय न्यायालय द्वारा उनका जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया।