केन्द्र ने ICJS से अदालत, जेल, पुलिस, अभियोजन को जोड़ा , अभियोजन के पुरस्कृत अधिकारियों के नामों की घोषणा

न्‍यायालय, पुलिस, जेल, एवं अभियोजन को जोड़ने हेतु केन्‍द्र सरकार ने सिस्‍टम तैयार किया


 शाजापुर ।


 चार महत्‍वपूर्ण विभागों को एक साथ कंप्‍यूटर नेटवर्क में लाने के लिये केन्‍द्र सरकार ने ईन्‍ट्रीग्रेटेड क्रिमिनल जस्टिस सिस्‍टम (आई.सी.जे.एस.) पोर्टल तैयार किया है। इसमें न्‍यायालय, पुलिस, अभियोजन और जेल विभाग को शामिल किया गया है।


जिला मिडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, केन्‍द्र सरकार ने क्रिमिनल जस्टिस सिस्‍टम में सूचना प्रौद्योगिकी के माध्‍यम से सूचनाओं का आदान प्रदान करने के संबंध में ईन्‍ट्रीग्रेटेड क्रिमिनल जस्टिस सिस्‍टम (आई.सी.जे.एस.) पोर्टल तैयार किया गया है। उक्‍त पोर्टल के माध्‍यम से म.प्र. के क्रिमिलन जस्टिस सिस्‍टम के महत्‍पूर्ण विभाग को जोडा गया है।  


 लोक अभियोजन संचालक माननीय पुरूषोत्‍तम शर्मा के द्वारा उक्‍त महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्‍वयन हेतु जिला एवं तहसील न्‍यायालयों में अभियोजन अधिकारीगणों द्वारा संचालित प्रकरणों की जानकारी तथा लीगल ओपिनियन, इत्‍यादि जानकारी अपडेट करने हेतु प्रत्‍येक जिले में एक नोडल अधिकारी एवं दो मास्‍टर ट्रेनर नियुक्‍त किये गये है। आई.सी.जे.एस. सिस्‍टम में न्‍यायपालिका का सॉफ्टवेयर ई-कोर्ट, पुलिस का सॉफ्टवेयर सीसीटीएनएस, अभियोजन का सॉफ्टवेयर ई-प्रॉसीक्‍यूशन, जेल का सॉफ्टवेयर ई-जेल को नेटवर्क से जोडा गया है।



 माननीय संचालक महोदय के आदेश पर डीपीओ श्री देवेन्‍द्र कुमार मीणा द्वारा जिला लोक अभियोजन अधिकारी कार्यालय शाजापुर में अतिरिक्‍त डीपीओ श्री रमेश सोलंकी को नोडल अधिकारी, सहायक ग्रेड-3 श्री पवन कुमार द्विवेदी एवं श्री प्रमोद कुमार शर्मा को मास्‍टर ट्रेनर नामांकित किया गया है।


 


अभियोजन विभाग ने की पुरस्कृत अधिकारियों की घोषणा



 मध्य प्रदेश लोक अभियोजन विभाग के अंतर्गत अभियोजन अधिकारीगण के कार्यों एवं दक्षता का मूल्यांकन कर उन्हें प्रोत्साहित करने की दृष्टि से अभियोजन वार्षिक पुरस्कार योजना स्थापित की गई है।


उक्त योजना के तहत वर्ष 2019 हेतु पुरस्कार/ ट्रॉफी विभाग के संचालक महानिदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2020 को प्रदान की गई। जिसमें ई ट्रेनिंग एवं जनसंपर्क संबंधी कार्य हेतु *Best innovation professional working* का पुरस्कार श्रीमती मौसमी तिवारी राज्य प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी को दिया गया।बीपुस्तक लेखन हेतु *Best significant professional working* का पुरस्कार सुश्री सीमा शर्मा उज्जैन संभाग जनसंपर्क अधिकारी को दिया गया। *Best Zonal ADPO Ujjain Zone* का पुरस्कार पवन सोलंकी एडीपीओ शाजापुर को दिया गया। *Maximum Number of Written Final Argument* का पुरस्कार अनूप गुप्ता एडीपीओ शाजापुर को दिया गया ।


उपरोक्त पुरस्कार/ ट्रॉफी से सम्मानित होने पर सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन शाजापुर , श्री देवेंद्र मीणा डीपीओ शाजापुर, श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर, श्री रमेश सोलंकी अतिरिक्त डीपीओ शाजापुर , अभियोजन अधिकारीगण सचिन रायकवार, यजुर्वेन्द्र सिंह खींची , अजय शंकर, राघवेंद्र प्रताप सिंह धाकड़, कमल सिंह गोयल, अजय बुंदेला आदि अधिकारी/ कर्मचारीगण ने उन्हें शुभकामनाएं दी।