लॉकडाउन में दो पेट्रोल पंप सील किये, उज्जैन, महिदपुर, तराना में उल्लंघनकर्त्ताओ पर हजारों का मौका जुर्माना वसूला

241 व्यक्तियों एवम संस्थाओं पर 33700 रु का जुर्माना किया गया 


 उज्जैन 26 जुलाई ।


उज्जैन शहर में 26 जुलाई को कर्फ्यू का उलल्लंघन करने वाले , मास्क नहीं पहनने वाले एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले कुल 241 व्यक्तियों एवम संस्थाओं पर 33750 रु का जुर्माना लगाया गया है । विभिन्न टीम द्वारा कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 172 व्यक्तियों पर 20750 रु का , 57 व्यक्तियों पर मास्क नहीं पहनने के कारण ₹ 8200 एवं 12 विभिन्न संस्थानों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर ₹4900 का स्पॉट फाइन किया गया है। एडीएम श्रीमती बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि मास्क नहीं पहनने वाले एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों पर निरंतर कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी ,जिससे कि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हो सके।


 महिदपुर सबडिवीजन में 385 व्यक्तियों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर ₹59050 का सपोर्ट फाइन लगाया गया ।


आज तराना ब्लॉक में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 300 व्यक्तियों पर ₹52000 का स्पॉट फाइन किया गया ।


दो पेट्रोल पंप लॉकडाउन में खुले रखने पर सील किए गए



 उज्जैन 26 जुलाई।


कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह के निर्देश पर उज्जैन जिले के घटिया स्थित राज फिलिंग स्टेशन एवं सिंह फिलिंग स्टेशन नाम के दो पेट्रोल पंप लॉक डाउन होने के बावजूद पेट्रोल -डीजल की बिक्री करने की शिकायत सही पाए जाने पर सील कर दिए गए हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम एल मारु ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर पेट्रोल पंप खुले रखने की शिकायत की जांच हेतु तहसीलदार एवम फ़ूड इंस्पेक्टर को जांच के लिए भेजा गया था ।फूड इंस्पेक्टर ने शिकायत को सही पाया एवं निर्देशानुसार तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए दोनों पेट्रोल पंप सील कर दिए है।