महाकाल मंदिर में कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए शिव - शक्ति - अनुष्ठान प्रारंभ , साथ ही शाजापुर खबरें

शिव शक्ति अनुष्ठान की शुरुआत



 उज्जैन।


   आज शासकीय पुजारीजी श्री घनश्याम गुरुजी के आचार्यत्व में श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में " शिव - शक्ति - अनुष्ठान "'का प्रारंभ मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा कराया गया. अनुष्ठान का उद्देश्य, विश्व कल्याण, मानव जाति के कोरोना संक्रमण से मुक्ति के साथ ही भारत वर्ष को शक्तिशाली व समृद्ध राष्ट्र बनाना है.


शुरुआत भगवान श्री भोलेनाथ के पंचामृत अभिषेक के साथ हुई. ततपश्चात लघुरुद्र प्रारम्भ किया गया. इसी क्रम में मंडलों की स्थापना, अग्निस्थापन के साथ यज्ञ प्रारम्भ किया गया. लघुरुद्र जाप पूजन व श्री दुर्गा सप्तपदी के पाठ के साथ हवन संपन्न हुआ 


 एडीपीओ शैलेंद्र जीनवाल समन्वयक नियुक्त



शाजापुर ।


देवेंद्र मीणा डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, जिला शाजापुर में महिला संबंधी आपराधिक प्रकरणों में समन्वय करने हेतु शैलेंद्र जीनवाल एडीपीओ शाजापुर को समन्वयक अधिकृत कर नियुक्त किया गया है।


स्थाई वारंटी को जेल भेजा


जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, स्थाई वारंटी आरोपी वकील पिता नानुराम गुर्जर निवासी ग्राम शंकर खेड़ी थाना शाजापुर को पुलिस थाना शाजापुर ने गिरफ्तार कर न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल वारंट बना कर जेल भेजा गया । आरोपी के विरुद्ध वन अधिनियम ,चोरी के अपराध का प्रकरण न्यायालय में लंबित है।


तलवार मारने वाले आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्त


 न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी सुदेश पिता महेश बिलवान और महेश पिता बाबूलाल बिलवान निवासीगण शुजालपुर सिटी का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित यजुर्वेद्र सिंह खिची एडीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया।


 सहायक जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 14 जून 2020 को रात के 8:00 बजे फरियादी अक्षय शुजालपुर सिटी गया था वहां उसे आरोपी सुदेश मिला। उसने फरियादी से उधार दिए रु 500 मांगे। फरियादी ने देने से मना किया। सुदेश ने फरियादी को गालियां देते हुए जमीन पर पटक दिया। आरोपी सुदेश के पिता महेश, भाई सोनू और छोटू हाथ में तलवार लेकर आए। सुदेश ने छोटू से तलवार ली। छोटू और सोनू ने फरियादी को पकड़ लिया और सुदेश और महेश ने फरियादी को सिर में तलवार मारी । फरियादी के चिल्लाने पर कालू चंदेल ने बचाव किया। पुलिस थाना शुजालपुर मंडी ने देहाती नालशी पर से अपराध दर्ज कर विवेचना के दौरान आरोपीगण को गिरफ्तार किया था।