MP 10 वी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कल 12 बजे आएगा इन सरकारी वेबसाइटों पर देखें


लम्बी प्रतीक्षा के बाद कल 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।


शिक्षा बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी एसके चौरसिया के अनुसार इस बार 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं। लॉकडाउन के कारण एक पेपर नहीं हो पाया था। उसमें सभी छात्रों को पास कर दिया गया है।


बोर्ड ने निम्न 4 सरकारी वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया है , जिसे दोपहर 12 बजे देखा जा सकता है -



  • www.mpresults.nic.in 

  • www.mpbse.mponline.gov.in

  • www.mpbse.nic.in

  • https://www.fastresult.in


मोबाइल फोन एप



  • गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE APP, MP Mobile एवं FastResult App पर

  • Window App Store पर MP Mobile App पर