पहले कोरोना टेस्ट फिर जेलों में इंट्री होगी आरोपियों की , साथ शाजापुर की खबरें

कोरोना टेस्ट बाद जेलों में प्रवेश


मध्यप्रदेश की कुछ जेलों में कैदियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। प्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी कर जेल में दाखिल करने के पहले आरोपी का कोरोना संबंधी टेस्ट कराना होगा। टेस्ट रिपोर्ट आने तक बंदी को जेल की नए क्वारैंटाइन बैरक में रखा जाएगा।


राज्य शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि न्यायालय के आदेश से न्यायिक हिरासत में भेजे जाने वाले बंदियों को कोरोना संबंधी टेस्ट कराने के बाद ही जेलों में दाखिल किया जाएगा। यह आदेश प्रदेश के सभी कलेक्टर, एसपी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन के साथ ही सभी जेल अधीक्षक को भेज दिए गए हैं।



बंदियों से मुलाकात की अवधि 31 अगस्त तक रोक


मध्यप्रदेश में 23 मार्च से कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन शुरू किया गया था। इसके तहत जेल में बंदियों से मुलाकात पर भी 31 मई तक रोक लगा दी गई थी।  जिसे एक माह और बढ़ाकर यह 30 जून तक कर दी थी। इसके बाद 31 जुलाई तक कर दिया गया। अब इसे फिर बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है।


फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त


शाजापुर । जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि , न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी विजेन्‍द्र पिता चंदरसिंह राजपुत निवासी लसुडल्यिा रामनाथ तहसील नरसिंहगढ जिला राजगढ का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से उपस्थित श्री संजय मोरे अति डी‍पीओ के तर्को से सहमत होते हुए निरस्‍त किया गया।  


       श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 2 मार्च 2020 को नगर पालिका शुजालपुर में इंजीनियर के पद पर राहुल गुप्ता निवासी पचोर पदस्थ थे। उनकी स्विफ्ट डिजायर कार एमपी 09 सी वाय 7032 पर फरियादी सतीश पुष्पद ड्राइवर था। वह राहुल गुप्ता को रोजाना की तरह छोड़कर कार को जटाशंकर महादेव मंदिर के पास खाली मैदान में खड़े कर गाड़ी में लेटा था उसी समय 4 लोग आए और गाड़ी में घुस गए। उन लोगों के मुंह पर कपड़ा बंधा था। उसमें से तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया और एक ने कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया और मारपीट कर गाड़ी की चाबी मांगी तो उसने डरकर चाबी दे दी तथा एक व्यक्ति गाड़ी चलाने लगा तीन व्यक्तियों ने उसे पकड़ रखा था फिर चारों व्यक्ति उसे पचोर रोड तरफ लाए और ग्राम उंडाई के रास्ते पर करीब 3 किलोमीटर दूर ले जाकर गाड़ी खड़ी कर दी और दो व्यक्तियों ने उसे नीचे उतारकर नीम के पेड़ के नीचे बैठा दिया तथा दो व्यक्ति उसकी गाड़ी को लेकर चले गए उसके बाद वही लोग एक सिल्वर कलर की स्विफ्ट कार जिसके नंबर प्लेट पर mp04 के बाद सिल्वर कलर की टेप चिपकी थी उसे बैठाकर उसके दोनों हाथ रस्सी से बांधकर उसे कुरावर ले गए वहां चार-पांच किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर बैठा दिया व उसके साथ मारपीट की तथा उससे उसके साहब का फोन आने पर तलेन काम से आने का कहना तथा उनको लेने के लिए उसका दोस्त अपनी गाड़ी से लेकर आएगा जिसमें बैठाकर तलेन आ जाना वहां से पचोर चलने की कहना । फिर शाम करीब 6:00 बजे इंजीनियर राहुल गुप्ता का फोन आया तो सतीश ने उन लोगों के बतायें अनुसार वही बातें राहुल से बोली। रात करीब 8 बजे वह 2 लोग राहुल गुप्ता इंजीनियर को लेकर गाड़ी से आए। राहुल गुप्ता से 60 लाख रूपये की फिरौती की मांग की गई थी इतने पैसे नहीं दे सकता का कहने पर उसके पास हाथ में पहने हुई एक सोने की अंगूठी, गले में सोने की चेन, पर्स में रखे ₹3000 तथा एटीएम कार्ड राहुल गुप्ता ने उन्हें दे दिया था। एटीएम कार्ड से ₹17000 उन्होंने निकाल लिए थे। उक्त घटना की रिपोर्ट की जाने पर थाना शुजालपुर मंडी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।


शुजालपुर के अभियेाजन अधिकारियो द्वारा वृक्षारोपण किया गया।  



शाजापुर। सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा बताया गया कि, माननीय संचालक महोदय लोक अभियोजन मध्यप्रदेश श्री पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा विभाग में पर्यावरण संरक्षण हेतु ग्रीन एण्‍ड क्‍लीन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज शुजालपुर में शाजापुर डीडीपी सुश्री प्रेमलता सोलंकी एवं डीपीओ श्री देवेन्‍द्र मीणा के मार्ग दर्शन में प्रात:काल कार्यालय सहायक जिला लोक अभियोजन शुजालपुर में पदस्‍थ संजय मोरे अति.डीपीओ, सहा.जिला अभियोजन अधिकारीगण यजुर्वेन्द्र सिंह खींची, कमल गोयल , अजय प्रताप बुंदेला , सहा.ग्रेड-03 महेश परमार, मोहित नरोलिया द्वारा शासकीय जे.एन.एस. महाविद्यालय शुजालपुर में छायादार एवं फलदार पौधो का वृक्षारोपण शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो, सुरक्षा मानको एवं सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया।  


उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संकल्‍प भी लिया गया। वृक्षारोपण के समय फारेस्‍ट विभाग शुजालपुर में पदस्‍थ गुलाबसिंह जाटव वनपाल , हरिशचन्‍द्र सक्‍सेना वनरक्षक तथा वन विभाग में पदस्‍थ कर्मचारियो द्वारा भी उपस्थित होकर विशेष सहयोग प्रदान किया गया।