3 लोग कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये, नोडल डॉ.एएस तोमर ने शुभकामनाएं देकर विदा किया
उज्जैन 28 जुलाई। मंगलवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से तीन लोग कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। इस दौरान पीटीएस के नोडल डॉ.एएस तोमर ने ठीक होकर घर जा रहे लोगों को शुभकामनाएं दी। डॉ.तोमर ने अपने घर जा रहे लोगों से कहा कि वे अगले 10 दिनों तक पूर्णत: क्वारेंटाईन रहें, भोजन में अधिक तला-गला भोजन का सेवन न करें, हरी सब्जियां, फल और आसानी से पचने वाला भोजन डाइट में शामिल करें।
डॉ.तोमर ने लोगों से कहा कि यदि उन्हें दोबारा सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण होते हैं तो तुरन्त बिना देर किये फीवर क्लिनिक में जाकर डॉक्टर को दिखायें। आज जो लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं वे फोन के माध्यम से अपने परिजनों तथा पड़ौसियों को भी यह बतायें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिये। लोग अपने परिवार में छोटे बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। इन सावधानियों का जितना अधिक प्रचार-प्रसार होगा, उतनी ही आमजन में जागरूकता फैलेगी। इसके अलावा सभी लोग अपने मोबाइल पर सार्थक एप डाउनलोड करें। डॉ.तोमर द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों से पीटीएस में इलाज के दौरान हुए अनुभव के बारे में पूछा गया। साथ ही उन्हें यहां किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हुई, इस बारे में भी पूछा।
डॉ.तोमर ने लोगों से कहा कि वे कोरोना जैसी बीमारी को हराकर आज अपने घर जा रहे हैं। बस सभी लोगों से यही एक बात कहें कि कोरोना संक्रमण से डरने की बजाय सतर्कता बरतना ज्यादा जरूरी है। उन्हें सही समय पर इलाज मिल सका, इसीलिये वे आज पूर्णत: स्वस्थ होकर सकुशल अपने घर लौट रहे हैं। इसीलिये कोरोना के लक्षण होने पर छुपाये नहीं, बल्कि तुरन्त डॉक्टर के पास जायें।
इस दौरान स्टाफ द्वारा तालियां बजाकर लोगों की हौसला अफज़ाई की गई और शुभकामनाएं देकर उन्हें अपने घर के लिये रवाना किया गया। रवाना होने से पहले लोगों को डॉ.वसीम खान द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री गौतम अधिकारी, डॉ.अनमोल जैन, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.शुकदेव, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.रोहित पराते, डॉ.प्रांजल गुप्ता, डॉ.श्रीना टीटी, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, फार्मासिस्ट श्री अमित यादव, श्री ब्रजमोहन कौशल, स्टाफ नर्स सुश्री चन्दा गरूड़ा, सुश्री सोनम दांगी, सुश्री पूजा सोलंकी, सुश्री गायत्री वाडिया, सुश्री कविता, सुश्री पुष्पा अग्रवाल, सुश्री टीना अहिरवार, सुश्री प्रियंका परमार, सुश्री अनीता टांक, श्री एम्बरोज जॉर्ज तथा सफाई कर्मचारी सर्वश्री अभय, भूराभाई, लाखन, राहुल, राजूबाई और लोकेश मौजूद थे।296 उल्लंघनकर्ताओं पर कार्यवाही करते हुए 37 हजार रुपये का स्पॉटफाइन किया गया
उज्जैन 28 जुलाई। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये उज्जैन नगर में रात्रिकालीन कर्फ्यू तथा प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन लागू किया गया है। उक्त प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध निरन्तर कोरोना स्क्वाड व पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। एडीएम श्रीमती बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर सोमवार 27 जुलाई को सुबह मॉर्निंग वॉकर्स पर कार्यवाही की गई तथा 147 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए इन्हें अस्थाई जेल में बन्द किया गया। इसी तरह 296 व्यक्तियों के विरूद्ध मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने के कारण 37 हजार रुपये का स्पॉट फाइन वसूला गया है। एडीएम श्रीमती मुखर्जी ने बताया कि अब आगे से रात्रि में घूमने वाले तथा डिवाइडर पर बैठने वाले लोगों पर भी इसी तरह की कड़ी कार्यवाही की जायेगी
28 लोगों पर 28058 का स्पॉट फाइन किया गया, 94 लोगों को अस्थाई जेल भेजा गया
उज्जैन 28 जुलाई ।कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आमजन को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए है । निरन्तर प्रचार प्रसार के बाद भी कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं एवं मास्क नहीं पहन रहे है ।आज 28 जुलाई को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले एवं मास्क नहीं पहनने वाले 228 व्यक्तियों पर विभिन्न कोरोना स्क्वाड द्वारा ₹28058 का स्पॉट फाइन लगाया गया साथ ही 94 व्यक्तियों को अस्थाई जेल भेजा गया तथा इन्हें भविष्य में मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शपथ दिलाई गई ।उक्त जानकारी एडीएम श्रीमती बिदिशा मुखर्जी द्वारा दी गई ।