शाजापुर की दुल्हन की जावरा में हत्या, साथ ही शाजापुर की अन्य खबरें भी

मेकअप कराने ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन की गला रेत कर नृशंस हत्या, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी



रतलाम जिले के जावरा में रविवार सुबह एक दर्दनाक वारदात हो गई। जिस घर में आज खुशियां छा रही थी वहां मातम छा गया ।मेकअप कराने ब्यूटी पार्लर गई एक दुल्हन की अज्ञात आरोपी ने गला रेत कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही जावरा सीएसपी पी.एस. राणावत पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।


जावरा सीएसपी पी. एस. राणावत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना रविवार सुबह की है ।


दुल्हन और उसका परिवार शाजापुर का रहने वाला है, जो शादी के लिए रविवार सुबह ही जावरा आया था। वर पक्ष नागदा का बताया जा रहा है।दुल्हन शादी के लिए तैयार होने अपनी बहन के साथ ब्यूटी पार्लर गई थी।पुलिस के अनुसार ब्यूटी पार्लर में अज्ञात लड़का आया जिसने पहले बाहर से फोन लगाया और उसके बाद ब्यूटी पार्लर में घुसकर धारदार हथियार से दुल्हन की गला रेत कर हत्या कर दी।अचानक हुए घटनाक्रम से सभी चौक गए। सूचना मिलते ही सीएसपी पी.एस. राणावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार दुल्हन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने आरोपी की तलाश में पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


इनका कहना है


दुल्हन शाजापुर की रहने वाली है जो आज विवाह के लिए जावरा आई थी।ब्यूटी पार्लर में अज्ञात आरोपी ने उसकी चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी ।पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


गौरव तिवारी , SP रतलाम


फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त


शाजापुर ।


 न्यायालय विशेष न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी अनवर पिता अ. मजीद खाँ उम्र 24 वर्ष निवासी दायरा मोहल्ला शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया ।


जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, आरोपी ने फेसबुक आईडी पर शाहीन बाग CAA NRC के सम्बन्ध में भड़काऊ पोस्ट डाली थी। यह पोस्ट फरियादी दिलीप सिंह ने देखी और उसे पढ़कर दिनांक 4 फरवरी 2020 को उसने थाना कोतवाली शाजापुर पर रिपोर्ट की । आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर दिनांक 2 जुलाई 2020 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के द्वारा की गई उक्त पोस्ट से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए आरोपी का जमानत आवेदन पत्र माननीय न्यायालय द्वारा निरस्त किया गया। शासन की ओर से तर्क श्री निर्मल सिंह चौहान अपर लोक अभियोजक शाजापुर द्वारा किए गए ।


281 क्वार्टर अवैध शराब परिवहन के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त


शाजापुर ।


 न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी अखिलेश पिता लख्मीचंद्र आयु 22 वर्ष निवासी ग्राम कंजर डेरा देवड़ा पुलिस थाना सुंदरसी जिला शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया ।


जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, पुलिस थाना अकोदिया के द्वारा आरोपी के कब्जे से कुल 281 क्वार्टर सफेद देशी दुबारा के जप्त किए गए थे। आरोपी अखिलेश व उसका साथी मोतीलाल मोटरसाइकिल से दो प्लास्टिक के झोले में उक्त शराब लेकर जा रहे थे जिन्हें बोलाई रोड मखावद जोड़ पर देवनीश लकड़ा उप निरीक्षक ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए गवाहों के सामने पकड़ा था।


70 किलो गांजा जप्ती के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त


शाजापुर ।


न्यायालय विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) शाजापुर द्वारा आरोपी गोलू उर्फ अकरम पिता रमजानी आयु 20 वर्ष निवासी ग्राम रिछड़ी पुलिस थाना कालापीपल जिला शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया।


 जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 25/12/2019 को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक रामरूप सिंह परमार द्वारा गवाहों के समक्ष मझानिया रेलवे क्रॉसिंग के पास बिना नंबर की एक अल्टो कार को रोका । उसमें पीछे बैठा व्यक्ति भाग गया । आगे बैठे व्यक्ति रामबाबू और गोलू को पकड़कर उक्त गाड़ी की डिक्की में रखी दो प्लास्टिक की थैलियों तथा पीछे की सीट पर एक थैली में कुल 70 किलोग्राम गांजा अवैध मिला। उक्त गांजे का अवैध परिवहन करने पर आरोपी गोलू उर्फ अकरम तथा रामबाबू से उक्त गांजा जप्त किया गया होने से आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया।


 शासन की ओर से श्री एम एल शर्मा लोक अभियोजक शाजापुर द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होकर जमानत आवेदन पत्र का विरोध किया गया।