"रात मे गुंडों के घर पहुंची उज्जैन पुलिस, किया चेक"
उज्जैन। पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में अपराधों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु हिस्ट्रीशीटर, गुंडे एवं बदमाशों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 15,16/07/20 की रात्रि में जिले के सभी थानों में लिस्टेड हिस्ट्रीशीटर एवं गुंडों की चेकिंग की कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान जिले के सभी थानों में 91 हिस्ट्रीशीटर एवं 131 गुंडों को चेक किया गया। इसमें से 56 हिस्ट्रीशीटर एवं 91 गुंडे अपने घरों पर उपस्थित मिले, तथा जिले के शहर व देहात के सभी थानों में 33 हिस्ट्रीशीटर एवं 40 गुंडे अपने घरों पर चेकिंग के दौरान उपस्थित नहीं मिले, जिनकी प्रभावी रूप से तलाश की जा रही है। उज्जैन पुलिस की गुंडे एवं हिस्ट्रीशीटर आदि को चेक करने की उक्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
अश्लील हरकत करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
शाजापुर ।
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी सतीश पिता हिंदुसिंह चौहान उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नं.9 काकड जेल रोड शुजालपुर सिटी का जमानत आवेदन निरस्त कर उसका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 15/07/2020 को दिन के करीब 3 बजे आरोपी ने पीडिता का बुरी नियत से हाथ पकड लिया ओर उसके साथ अश्लील हरकत की । घटना की रिपोर्ट पीड़िता ने थाना शुजालपुर सिटी पर की। जिस पर से अपराध पंजीबद् किया गया। आज दिनांक 16/07/2020 को आरोपी को गिरफतार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया गया ।
अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपीगण को भेजा जेल
शाजापुर ।
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी पीरूलाल ऊर्फ पीरू पिता देवीसिंह उम्र 42 वर्ष और संतोष पिता गोपाल उम्र 35 वर्ष निवासीगण कनाडिया का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया ।
संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 15/07/2020 को आबकारी उप निरीक्षक मीनाक्षी बोरदिया के द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए जेठडा जोड पर आरोपीगण से एक मोटरसायकिल पर जूट के बोरे में 6 पेटी देशी मदिरा प्लेन पाव कुल 300 क्वाटर जिसमें कुल 54 बल्क लीटर शराब अवैध परिवहन करते हुए जप्त की। मौके पर आरोपीगण से शराब जप्त पश्चात् उन्हे गिरफतार कर आज दिनांक 16/07/2020 को सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से दोनो आरोपीगण का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।