गुंडो के घरों में रात में पहुचीं पुलिस , जिलाबदर गिरफ्तार , आगमी पर्वोत्सव के मद्देनजर SP ने ली बैठक

एसपी ने सूचना तन्त्र कर्मी की ली बैठक



उज्जैन।


आगमी त्योहारों को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने सूचना तंत्र के कर्मियों की बैठक ली। बैठक में रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण, जन्माष्टमी, ढोल ग्यारस , स्वतन्त्रता दिवस, गणेश चतुर्थी, एवं मोहर्रम पर्व को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए साथ ही विघ्न सन्तोषी तथ्यों, आतंकी गतिविधियों, विभिन्न सगठनों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिये गए। आगमी पर्वों के मद्देनजर बाहरी लोगों को , नये किराएदारों को चेक करने एवं भीड़भाड़ वाले , सवेंदनशील क्षेत्रों में नियमित चेकिंग और गश्त को प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिये गए।


   बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश त्रिवेदी , अर्मेन्द्रसिंह , आकाश भूरिया के आलवा जिला विशेष शाखा प्रभारी आदि मौजूद रहे । 


"रात मे हिस्ट्रीशीटर एवं गुंडों के घर पहुंची उज्जैन पुलिस, किया चेक"       


       उज्जैन।                                                                            पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में जिले में अपराधों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु हिस्ट्रीशीटर, गुंडे एवं बदमाशों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 03-04/08/20 की रात्रि में जिले के सभी थानों में लिस्टेड हिस्ट्रीशीटर एवं गुंडों की चेकिंग की कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान जिले के सभी थानों में 147 हिस्ट्रीशीटर एवं 193 गुंडों को चेक किया गया। इसमें से 86 हिस्ट्रीशीटर एवं 148 गुंडे अपने घरों पर उपस्थित मिले, तथा जिले के शहर व देहात के सभी थानों में 61हिस्ट्रीशीटर एवं 45 गुंडे अपने घरों पर चेकिंग के दौरान उपस्थित नहीं मिले, जिनकी प्रभावी रूप से तलाश की जा रही है। तथा घर पर नहीं मिले हिस्ट्रीशीटर एवं गुंडों को आज दिन में पुनः चेक किया जावेगा। उज्जैन पुलिस की गुंडे एवं हिस्ट्रीशीटर आदि को चेक करने की उक्त कार्रवाई निरंतर आगामी दिनों में लगातार जारी रहेगी।


थाना माधवनगर क्षेत्र का जिलाबदर आरोपी गिरफ्तार



उज्जैन।


  पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह जिला उज्जैन द्वारा चलाये जा रहे गुण्डा अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्रसिंह व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग माधवनगर श्री रविन्द्र वर्मा भापुसे के निर्देशन में क्षेत्रीय बदमाश जिलाबदर हेमन्त गजभिये पिता स्व. हरीशंकर गजभिये उम्र 23 साल निवासी सी 30 अंजूश्री कालोनी उज्जैन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । 


 उक्त आरोपी को श्रीमान जिलादण्डाधिकारी महोदय जिला उज्जैन के आदेश से दिनाँक 26.11.19 से 25.11.20 तक उज्जैन जिले की सीमा से जिलाबदर किया गया था । दिनांक 03.08.2020 को थाना प्रभारी पी एन शर्मा व उनि सुरेन्द्रसिंह मण्डलोई व पुलिस टीम को मुखबिर सूचना मिली की जिलाबदर बदमाश हेमन्त गजभिये पिता स्व. हरीशंकर गजभिये उम्र 23 साल निवासी सी 30 अंजूश्री कालोनी उज्जैन का अपने घर पर आया है जो मुखबिर सूचना पर तत्काल उक्त आरोपी को गिर. किया जाकर थाना माधवनगर उज्जैन पर अपराध क्रमांक 792/03.08.20 धारा 14 म.प्र राज्य सुरक्षा अधिनियम का कायम किया गया है तथा अपराध क्रमांक 733/20 धारा 327, 323, 294, 506, 34 भादवि में भी फरार होने से उक्त आरोपी को गिर. किया गया है । आरोपी के द्वारा पूर्व में थाना क्षेत्र में मारपीट के, अवैध वसूली के, जान से मारने की धमकी, अवैध शराब बेचने के, मारपीट कर नुकसान करने के अपराध थाना माधवनगर पर दर्ज है । 


टीम भूमिका - उप निरीक्षक पी एन शर्मा, उनि सुरेन्द्रसिंह मण्डलोई, आरक्षक 1331 हेमन्त कुमार, आरक्षक 1736 दामोदर पटेल, आर. 48 ललित कुमार, सैनिक कमलेश