24 घंटे मे दिन दहाडे हुई युवती की हत्या का खुलासा
*************************************************
* मात्र 24 घंटे मे हत्या का आरोपी आटो चालक गिरफ्तार
* प्रेम प्रसंग के चलते युवती के घर के सामने रहने वाले प्रेमी ने की हत्या
* मृतिका एवं आरोपी का पिछले 5 वर्ष से चल रहा था प्रेम प्रसंग
*आरोपी साथ में रहने के लिये बना रहा था मृतिका पर दबाव
* सुनियोजित तरीके से मृतिका को बुलाकर गेस्ट हाऊस मे की हत्या
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देश मे अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रुपेश व्दिवेदी द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम पर पत्रकार वार्ता थाना नानाखेडा उज्जैन के अप.क्र. 397/2020 धारा 302 भादवि के प्रकरण का खुलासा किया गया ।
उल्लेखनीय है कि तनु परिहार द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। गुरुवार को करीब 11.15 बजे सुभाष, तनु को ऑटो से लेकर होटल पहुंचा था। आईडी दिखाकर दोनों ने शाम तक के लिए रूम बुक करवाया। कुछ देर बाद सुभाष कर्मचारियों को यह कहकर चला गया कि वह कुछ सामान लेने जा रहा है। 5-10 मिनट में आ जाएगा। वह नहीं लौटा तो मैनेजर दुर्गेश पटेल ने कमरे पर जाकर दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खोलने पर भीतर जाकर देखा तो खून में लथपथ तनु की लाश पड़ी थी। तब पुलिस को सूचना दी। एसपी मनोज कमार सिंह, सीएसपी एचएन बाथम और एफएसएल अधिकारी अरविंद नायक मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देश मे अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रुपेश व्दिवेदी एवं नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेडा श्री बाथम के मार्गदर्शन मे अलग-अलग टीम गठीत कर भौतिक साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर सूचना पर आरोपी सुभाष पिता आत्माराम पोरवाल निवासी 103 न्यु इन्द्रा नगर उज्जैन को गिर. किया गया । घटना मे प्रयुक्त आटो, रक्त रंजित चाकू, खून आलूदा कपडे, आरोपी तथा मृतिका का मोबाईल फोन जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई ।
जानकारी के अनुसार तनु और सुभाष दोनों न्यू इंदिरा नगर में रहते हैं। दोनों पड़ोसी हैं, इसलिए जान-पहचान थी। तनु के परिवार में उसकी मां और उसके दो छोटे भाई हैं। पिता की दो साल पहले मौत हो चुकी है। तनु घर में सबसे बड़ी थी और भारतीय महाविद्यायल में बीकाॅम सेकंड ईयर की छात्रा थी। वहीं, सुभाष के बारे में पता चला है कि वह ऑटो चलाता है।