श्रद्धा महिला समिति ने किये मास्क दान, इंदौर पोर्न मूवी का सरगना गिरफ्तार , देवास में बुरी नियत से हाथ पकड़ने वाले को भेजा जेल, मोबाइल चोरी ,अवैध शराब परिवहन के आरोपियों की जमानत निरस्त

एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान अन्तर्गत निरंतर जारी के जन जागरूकता



उज्जैन:


नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट, ओम साई विजन एवं राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन (एनयूएलएम) स्वसहायता समूह के सदस्यो द्वारा शहर में जन जागरूकता के कार्यक्रम करते हुए नागरिको को समझाया जा रहा है कि मास्क एवं सेनेटाइजर का अनिवार्य रूप से उपयोग करे। 


  मंगलवार को डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट के सदस्यो द्वारा वार्ड क्रमांक 15 निकास चैराह पर मास्क बैंक लगाकर निःशुल्क मासक वितरण किए गए एवं नागरिको को एक मास्क-अनेक जिंदगी अभियान के बारे में बताते हुए ग्लव्स, मास्क तथा सेनेटाइजर के सही उपयोग करने के लिय प्रेरित किया साथ ही समझाईश भी दी कि बिना मास्क में घर से ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करें। कोरोना महामारी से उज्जैन शहर को मुक्त बनाने में आप सभी के सहयोग से ही सफल होंगे।


मास्क दान


एक मास्क - अनैक जिंदगी अभियान के अंतर्गत श्रद्धा महिला समिति की ओर से 350 मास्क ग्रांड होटल मास्क बैंक मे दान किये गए। इस दौरान अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप सेन, श्री आशीष मिश्रा उपस्थित रहे।


पोर्न मूवी गिरोह का सरगना गिरफ्तार



इंदौर।


वेब सीरीज के नाम पर पोर्न मूवी बनाने वाले हाई प्रोफाइल गिरोह के सरगना बृजेंद्र गुर्जर को साइबर सेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह मामले में अग्रिम जमानत लेने के लिए चोरी-छिपे एक वकील से मिलने इंदौर आया था। उसे मयूर अस्पताल के पास से पकड़ा गया। आरोपी ने वेब सीरीज में हॉट सीन देने के नाम पर शहर की एक मॉडल की अश्लील मूवी बनाई थी। फिर उसे पोर्न साइट पर दो लाख रुपए में बेच दिया।


साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के मुंबई के अशोक सिंह व विजयानंद पांडेय से संपर्क हैं। ये दोनों इसकी बनाई अश्लील मूवी को पोर्न साइट्स पर बेचते हैं। मूल रूप से यूपी के दमाेह में रहने वाले बृजेंद्र ने इंदौर में कई एडल्ट फिल्में और अश्लील गाने डायरेक्ट किए हैं। वह 2011 में इंदौर आया था। 2014 में इसने बिपाशा बसु की एक फिल्म में साइड कैरेक्टर रोल किया था। इसके बाद नई मॉडल्स को झांसे में लेकर उनकी अश्लील फिल्में बनाने का काम करने लगा।


‘‘ मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त‘‘


 देवास ।


जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि फरियादी ने मय अपने बडे भाई लाड़ खां के हाजिर थाना आकर जबानी रिपोर्ट किया कि मैने आज से करीब 15 दिन पहले हकीम शाह नि0 सतवास से रियलमी 05आई कंपनी का एक मोबाईल जिसका आईएमईआई नं0 863047042123597 एवं 863047042123940 का मय बिल पटेल मोबाईल शाॅप एंड रिपेयरिंग सेंटर पुनासा रोड बस स्टैंड सतवास का 10 हजार रूपये में खरीदा था। जिसमें मेरी आईडिया की सिम मो0 नं0 9977319981 एवं मो0 नं0 7225857362 लगी थी जिसे मैं दिनांक 05.08.2020 को रात्रि में मेरे पलंग पर साईड में रखकर सो गया था। रात्रि करीब 03.ः00 बजे मुझे मेरे घर के अंदर आदमी के चलने की आवाज आई तो एकदम में उठा मैंने देखा कि मेरे पलंग से एक व्यक्ति मोबाईल चोरी कर ले जा रहा था जिसे मैने मेरे घर की लाईट के उजाले में देखा तो वह व्यक्ति संदीप पिता रामू जाति दरवई नि0 ग्राम पयली का जैसे दिखा जिसे मैंने व मेरे बडे भाई लाड खां ने देखा तो वह व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर मोबाईल चुराकर भाग गया। मेरे घर में दरवाजे नही है। मुझे पूर्ण शंका है कि संदीप पिता रामू ही मेरा उक्त मोबाईल मेरे घर के अंदर घुसकर चुरा ले गया है। कल दिनांक 06.08.2020 को मैं बाहर गांव काम से गया था इस कारण आज मेरे भाई लाड़ खां को साथ में लेकर थाने पर रिपोर्ट करने आया हूॅ थाना खातेगांव में अपराध क्रमांक 347/2020 धारा 380 भादवि में पंजीबद्ध कर जांच के दौरान आरोपी संदीप पिता रामू जाति दरवई नि0 ग्राम पयली खातेगांव को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।


आरोपी द्वारा जमानत हेतु न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तह. खातेगांव के समक्ष जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया। जहां शासन की ओर से एडीपीओ श्री रमेश कारपेन्टर द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आरोपी की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन का विरोध कर जमानत आवेदन निरस्त कराते हुए आरोपी संदीप पिता रामू जाति दरवई नि0 ग्राम पयली को जेल भिजवाया गया।


   पैरवीकर्ता  श्री रमेश चन्द्र कारपेंटर                                 एडीपीओ मो.नं. 7587603302        


 बुरी नियत से हाथ पकडने वाले आरोपी को न्यायालय ने जेल भेजा‘‘


 देवास ।


जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि फरियादिया ने अपने पिता, भाई, बडी माॅ के साथ थाना आकर रिपोर्ट की कि सुबह 08ः00 बजे सभी घरवाले काम पर गये थे। मैं व मेरी छोटी बहन अपने मोहल्ले में बनी किराना दुकान पर सामान लेने गयी थी। घर वापिस आते समय रास्ते में मेरे घर के सामने रहने वाले संतोष पिता गब्बू आया और बुरी नियत से मेरे दोनो हाथ पकड लियें। मैंने व मेरी बहन ने विरोध किया और जोर से चिल्लाई तो संतोष ने मेरे हाथ छोड दिया और वहाॅ से चला गया और जाते-जाते बोल रहा था कि यह बात किसी को बताई तो तुझे जान से खत्म कर दूगा। काम से वापिस आने पर सभी घरवालों को मैंने घटना बताई फिर उनके साथ रिपोर्ट करने आई हूॅ। उक्त रिपोर्ट के आधार थाना सतवास पर अपराध क्रमांक 298/2020 धारा 354,354(क),506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


आरोपी द्वारा जमानत हेतु न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तह. खातेगांव के समक्ष जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया। जहां शासन की ओर से एडीपीओ श्री रमेश कारपेन्टर द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आरोपी की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन का विरोध कर जमानत आवेदन निरस्त कराते हुए आरोपी संतोष पिता गब्बू को जेल भिजवाया गया।


 पैरवीकर्ताश्री रमेश चन्द्र कारपेंटर                                      


  एडीपीओ मो.नं. 7587603302        


 ‘ शराब को अवैध परिवहन करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त‘‘


देवास।


जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि मैं  थाना खातेंगांव में सउनि के पद पर पदस्थ हॅू। आज दिनांक 28.07.2020 को थाने से रो0सा0क्रं0 49/28.07.2020 पर आमद सूचना की तस्दीक हेतु थाने से आर490 जितेन्द्र तोमर, आर361 नरेन्द्र, आर506 राहुल सोनी ,आर772 रविन्द्र तोमर, सैनिक271 चिरोंजीलाल मय थाना मोबाईल मय चालक मय इंवेस्टिगेशन बाक्स मय टार्च मय पंचान राजेन्द्र यादव पिता कमलसिंह यादव उम्र 48 साल नि0 यादव मोहल्ला खातेंगांव को साथ लेकर नसरूल्लागंज रोड पर ग्राम दीपगांव पहुचे जहा पर राहगीर पंचार राजेन्द्र पिता रामदीन जाति चमार उम्र-20 साल नि0 ग्राम पिपल्या नानकर थाना नेमावर को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर मुखबीर के बताये अनुसार सफेद रंग की बोलेरो गाडी का इंतजार करने लगे थोडी देर में मुखबिर द्वारा बताये हुलिये की एक सफेद रंग की बोलेरो गाडी नसरूल्लागंज तरफ से आई जिसे मेरे व फोर्स के द्वारा रोका तो उसके चालक ने गाडी को तेज गति से भगाकर ले गया जिसका थाना मोबाईल से पीछा किया तो उक्त बोलेरो गाडी का चालक गाडी को रोड के नीचे बाई में उतारकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिससे गाडी क्षतिग्रस्त हो गई। गाडी को थाना मोबाईल के हेडलाईट एवं टार्च के उजाले में चेक करते उसके आगे रजि0 क्र0 एमपी 04 सीएल 1059 लिखा था तथा गाडी की बीच वाली सीट में 08 पेटी व पीछे की सीट पर 07 पेटी देशी शराब प्लेन की रखी मिली प्रत्येक पेटी में 50ः50 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर में 180 एमएल शराब भरी हुई एवं आबकारी विभाग के लेवल एवं ढक्कन लगे हुये मिले। प्रत्येक पेटी की कीमत 3500 रूपये इस प्रकार कुल 15 पेटी की कीमत 52500 रूपये कुल शराब 135 लीटर मिली। उक्त बोलेरो के चालक द्वारा बोलेरो गाडी में अवैध शराब का परिवहन करना पाया जाने से उक्त अज्ञात आरोपी गाडी चालक का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी अधि0 में दंडनीय होने से मुताबिक जप्ती पंचनामे के उपरोक्त पंचान राजेन्द्र यादव पिता कमल सिंह यादव उम्र 48 साल नि0 यादव मोहल्ला खातेंगांव एवं राजेन्द्र पिता रामदीन जाति चमार उम्र 20 साल नि0 ग्राम पिपल्यानानकर के समक्ष 15 पेटी देशी शराब कीमत 52500 रूपये जप्त की प्रत्येक पेटी में से एक-एक क्वार्टर सेम्पल के शराब जांच करने के लिये कुल 15 क्वार्टर मुताबिक पंचनामा के निकाले एवं सीलबंद किये तथा बोलेरो गाडी क्रं0 एमपी 04 सीएल 1059 जप्त की गई। थाना खातेगांव में अपराध क्रमांक 331/2020 धारा 34(2) आबकारी अधि0 में पंजीबद्ध कर जांच के दौरान आरोपी मनोज काकोडिया निवासी ग्राम कोसनी थाना रेहटी जिला सीहोर को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।


आरोपी द्वारा जमानत हेतु न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तह. खातेगांव के समक्ष जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया। जहां शासन की ओर से एडीपीओ श्री रमेश कारपेन्टर द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आरोपी की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन का विरोध कर जमानत आवेदन निरस्त कराते हुए आरोपी मनोज काकोडिया निवासी ग्राम कोसनी थाना रेहटी जिला सीहोर को जेल भिजवाया गया।


 पैरवीकर्ता  श्री रमेश चन्द्र कारपेंटर                                      


   एडीपीओ मो.नं. 7587603302        


जानकारी मधुलिका मेव, मीडिया प्रभारी जिला देवास