उज्जैन पुलिस द्वारा UPI माध्यम से ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
*******************************************
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री रूपेश कुमार द्विवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक महाकाल श्री रजनीश कश्यप के मार्गदर्शन में थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा UPI के माध्यम से ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी दुकान से सामग्री खरीदने के बाद अपने ही दोस्तों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर PAYMENT SUCCESS दर्शा कर ठगी करते थे।
शिकायत प्राप्त होने पर थाना नीलगंगा के अप. क्र. 654/2020 धारा 420,34 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
टीम गठित कर आरोपी
अमन पिता राजेश सिसोदिया,
समीर पिता मुजीब खान,
राहुल पिता अशोक यादव को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
सावर्जनिक पण्डलो में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापना की मिलेगी छूट
मध्यप्रदेश में अनलॉक 4 के दौरान नवरात्रि पर्व में अब दुर्गा उत्सव मनाने की छूट मिल गई है। सार्वजनिक पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित होंगी और बाकी धार्मिक आयोजन अधिकतम 100 लोगों के साथ हो सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना स्थिति की समीक्षा बैठक में यह बात कही। अब जिलों के कलेक्टर इस संबंध में आदेश जारी करेंगे।
दुर्गा उत्सव आयोजन में इसकी सख्ती रहेगी कि कोरोना से बचाव की सभी सावधानियों जैसे- सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। प्रतिमा विसर्जन के संबंध में समयानुसार गाइडलाइन बाद में जारी की जाएगी।