10 हजार की लूट के 5 आरोपियों को पकड़ा

उज्जैन पुलिस द्वारा 10,000 की लूट करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार 


उज्जैन।



पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रुपेश कुमार द्विवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग कोतवाली सुश्री पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे “ ऑपरेशन क्लीन ” के तहत बदमाशो पर लगातार निगरानी रखी जा रही है । मार्केटिंग का कार्य करने वाले कामदापुरा, उज्जैन निवासी नजीमुद्दीन द्वारा थाना चिमनगंज पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई की वह कलेक्शन करने आगर रोड़ 5 नंबर नाके पर गया था वहाँ से कलेक्शन करने के बाद आगर नाके पर स्थित फेमस किराना स्टोर के सामने पांच युवक 2 मोटर साइकिल पर आये व चाकू अड़ाकर निजामुद्दीन से रुपये मांगे नही देने पर उसकी जेब मे रखे कलेक्शन के पैसे निकाल कर पांचों आरोपी भाग गए । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चिमनगंज पर अपराध क्र. 1110/2020 धारा 395 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।


लूट जैसे गंभीर मामले को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग कोतवाली सुश्री पल्लवी शुक्ला द्वारा तुरंत टीम गठित कर आरोपीयो की पतारसी करते हुए 05 आरोपीगण 


01. निलेश पिता हरिओम प्रजापत नि- तिलकेश्वर कालोनी पूनमचंद का भट्टा


02. ईशान पिता शंकर राव वानखेड़े नि- बीमा अस्ताल के सामने देसाई नगर


03. पियुष उर्फ शंकर पिता दिनेश माली नि- तिलकेश्वर कालोनी


04. दक्षेस उर्फ दक्क्षु पिता उपेंद्र पण्डया नि- तिलकेश्वर कालोनी


05. अंकित पिता कमलकिशोर गहलोत नि- इमलीपुरा पूनमचंद का भट्टा को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी।