दुर्गा प्रतिमा स्थापना मूर्ति की ऊँचाई साइज पर प्रतिबंध नही लेकिन अन्य झांकियों , गरबों और विसर्जन जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा

पुलिस कंट्रोलरूम पर दुर्गा प्रतिमा स्थापना समिति के आयोजकों की मीटिंग आयोजित-


उज्जैन।



आज दिनांक 14.10.20 को उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर दुर्गा प्रतिमा स्थापना समिति के आयोजकों की मीटिंग ली गई एवं मीटिंग में दुर्गा प्रतिमा स्थापना को लेकर तथा कोविड -19 संक्रमण से बचाव हेतु शासन की गाईडलाईन का पालन कराने के लिये निम्नांकित दिशा निर्देश दिये। 


01. दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने के लिये मूर्ती की उॅचाई अथवा साईज को लेकर कोई प्रतिबंध नही लगाया गया है।


02. दुर्गा प्रतिमा स्थापना स्थल पर जगह के अनुसार पंडाल का साईज अधिकतम 30×45 वर्गफीट का रहेगा। एवं आयोजक यह सुनिश्चित करेंगे कि यातायात में कोई वाधा उत्पन्न न हो।


03. दुर्गा प्रतिमाओं के अतिरिक्त बनायी जाने वाली झाॅकियों के प्रदर्शन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।


04. आयोजक यह सुनश्चित करेंगे कि पंडाल में श्रद्वालुओं की अधिक भीड एकत्रित न हो। तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन हो। सभी श्रद्वालु आवश्यकरूप से मास्क पहने हो एवं प्रवेश से पूर्व हाथों को सैनिटाईज किया जावें।


05. किसी भी प्रकार का चल समारोह अथवा विसर्जन जुलूस पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।


06. शासन द्वारा गरबों के आयोजन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।


07. पंडालो मे डीजे साउण्ड पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। तथा अयोजक इस संबंध मे सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन करना सुनिश्चित करेंगे। 


08. आयोजक मूर्तियों का विसर्जन नही करेंगे, मूर्ति विसर्जन के लिये नगर निगम प्रशासन की टीम स्वयं आयोजन स्थल पर आकर मूर्ती एकत्रित कर विसर्जन करेगी।


09. दुर्गा प्रतिमा स्थापना से संबंधित अनुमति लेना आवश्यक होगी।


10. पंडालों में आरती के समय प्रसाद का वितरण सूखे प्रसाद के रूप में वितरित करने की अपील की गई। तथा भंडारों के आयोजन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।


11. बडे पंडालों मे विधुत कनेक्शन के समय आयोजक यह सुनिश्चित करेगें कि विजली तार कहीं खुले न हो, एवं आग से बचाव के पर्याप्त उपाय करना सुनिश्चित करेंगे।


12. कोरोना महामारी के पीक को दृष्टिगत रखत हुये सोशली डिस्टेसिंग का पालन पूर्णतः किया जाना सुनिश्चित करेंगे।


13. आयोजक यह सुनिश्चित करेंगे कि पंडाल की थीम सांप्रदायिक अथवा आपत्तिजनक नही होना चाहिये।


 बैठक में उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री रूपेश कुमार द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री आकाश भूरिया एवं एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, तथा दुर्गा प्रतिमा स्थापना से संबंधित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित हुये। सभी आयोजको ने शासन के दिशा निर्देशो का पालन करने एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिये प्रतिबद्वता जताई एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवश्यक उपाय करने का आश्वासन दिया।