उधोगपुरी लूटकांड का आरोपी मय माल के गिरफ्तार औऱ नगर निगम फरार 5000 हजार का ईनामी उपयंत्री खुजनेरी गिरफ्तार

थाना नागझिरी उधोगपुरी में हुई लूट का खुलासा आरोपी मय माल के गिरफ्तार


• आरेापी सजन थाना सिविल लाईन जिला देवास का हिस्ट्री सीटर बदमाश है ।


• आरोपी सजन पर इन्दौर एवं देवास में चोरी, लूट एवं मारपीट व हत्याे के प्रयास के लगभग 05 मामले पंजीबद्ध है ।


उज्जैन।


 


    पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमरेन्द्र सिंह व श्रीमान न.पु.अ. महोदय श्री रविन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन मे दिनांक 10.09.2020 को मोहित कपास्या खली फैक्ट्री उधौगपुरी नागझिरी उज्जैन मे रात्री मे अज्ञात बदमासो द्वारा छत के रास्ते से लटक कर खिडकी खोल कर लोहे का दरवाजा काटकर फेक्ट्री मे बने आफिस मे प्रवेश कर फेक्ट्री मालिक व नौकर से लोहे की राड से मारपीट कर आँख मे मिर्ची झोंक कर अलमारी मे रखे सोने के जेवरात व नगदी लूट कर घटना को अंजाम दिया गया था इस बाबद थाना प्रभारी संजय वर्मा द्वारा थाना स्तर पर थाना नागझिरी के अपराध क्रमांक 271/2020 धारा 457,394 भादवि मे अज्ञात आरोपियो की तलाश हेतु सउनि सलीम खान प्र,आर.315 अजय कुमार. आर. 1186 प्रवीण सिंह. आर. 1038 मनोज कटारिया, आर 1135 सूरज सिंह ,1579 नितिन रघुवंशी, आर 1756 गजेन्द्र दुबे की टीम गठित कर आरपीयो की पतारसी व कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था ।


    गठित टीम को आज दिनांक 23.10.2020 को मुखबिर व्दारा सुचना मिली की दो व्यक्ति हामुखेडी में कुंवारिया वाले रास्ते पर आपसी रूपये के बंटवारे की बात को लेकर झगडा कर रहा है। सुचना पर जरिये वायरलेस थाने पर सुचना देकर बीट पार्टी तलब करते प्र,आर.315 अजय कुमार. आर. 1186 प्रवीण सिंह. आर. 1038 मनोज कटारिया, आर 1135 सूरज सिंह ,1579 नितिन रघुवंशी, आर 1756 गजेन्द्र दुबे कुंवारिया वाले रास्ते पर पहुंचा जहाँ दो व्यक्ति एक दुसरे से झगडा कर गाली गलोज करते दिखे जो पुलिस को आते देख कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछते अपना नाम सजन सिंह पिता रामसिहं उम्र 50 वर्ष जाति कीर निवासी ग्राम मरेडी का कांकड रूपापुरा थाना सिविल लाईन जिला देवास व दुसरे ने अपना नाम भगवान सिह पिता बाबूलाल उम्र 32 वर्ष जाति कीर निवासी ग्राम कुंवारिया थाना नागझिरी का रहना बताया आरोपियों से मौके पर पुछताछ करते कभी कुछ कभी कुछ बताने लगे संदेह होने पर मय बीट पार्टी के संदेहियों को थाने ले कर आये ।संदेही सजन सिंह व भगवान सिंह कीर से प्रथक प्रथक हिकमत अमली से पूछताछ करते दिनांक 10.09.2020 को मोहित कपास्या खली फैक्ट्री उधौगपुरी नागझिरी उज्जैन मे लूट की घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरपी गणो से घटना स्थल तस्दीक कराया जाकर प्रथक प्रथक लूटा गया मश्रुका पाँच सोने की चूडिया लगभग 75 ग्राम जिनकी कुल किमत 3,80,000 हजार रूपये व नगदी 41000 रुपये कुल माल 4,21,000 रूपये थाना नागझिरी के अपराध क्र. 271/2020 धारा 457,394 भादवि मे विधवत जप्त किये ।


      आरोपीगणो को न्यायालय पेश कर पी.आर.लिया जाकर शेष माल बरामद किया जावेगा। आरेापी सजन कमुार का पूर्व में भी देवास एवं इन्दौषर जिले में लूट, चोरी, के 5 अपराध है एवं 2 हत्या् के मामले भी आरेापी पर विचाराधीन है । आरोपियों को न्याचयालय प्रस्तु त कर पुलिस रिमान्ड2 लेकर प्रकरण की शेष सं‍पत्ति की बरामदगी एवं अन्यच प्रकरणों में संलिप्तसता की जानकारी प्राप्तक की जावेगी । आरेापी सजन थाना सिविल लाईन जिला देवास का हिस्ट्री सीटर बदमाश है ।


      इस सरहनीय कार्य हेतु गठित टीम थाना प्रभारी संजय वर्मा उनि लिवान कुजूर सउनि सलीम खान प्र,आर.315 अजय कुमार. आर. 1186 प्रवीण सिंह. आर. 1038 मनोज कटारिया, आर 1135 सूरज सिंह ,1579 नितिन रघुवंशी, आर 1756 गजेन्द्र दुबे का विशेष योगदान रहा ।


 शुभम खण्डेलवाल आत्महत्या केस के फरार ईनामी आरोपी उपयंत्री संजय खुजनेरी गिरफ्तार 


   उज्जैन।


      पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में अपराधों में वांछित इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अमरेन्द्र् सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग महाकाल श्री रविन्द्र वर्मा (भा.पु.से) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना चिन्तामण गणेश के अप. क्र. 37/20 धारा 306,34 भादिव में 5000/- रूपये के फरार ईनामी आरोपी संजय खुजनेरी को किया गिरफ्तार। 


   दिनांक 09.09.2020 को बडनगर रोड पर ग्राम नलवा के पास मृतक शुभम खण्डेलवाल की दुर्घटना में संदेहास्पद मृत्यु होने पर मर्ग जाँच में थाना चिन्तामण पुलिस के द्वारा जाँच उपरांत पाया गया कि मृतक शुभम खण्डेलवाल नगर निगम उज्जैन के उपयंत्री नरेश जैन, उपयंत्री संजय खुजनेरी एवं ठेकेदार चिनु के द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य के एवज में बिल पास करने कि लिये अवैध रूप से 3,00,000/- रूपयों की माँग कर मानसिक प्रताडित किया जा रहा था। जिसके तहत् शुभम खण्डेलवाल खुद की कार में पहले तो सल्फास खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया एवं साथ ही स्वयं की कार को अन्य आयसर में भिडंत कर दुर्घटना कारित कर मृत्यु कारित कर ली। घटना पर से थाना चिन्तामण पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों की सरगर्मी से तलाश की गयी परंतु तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के होने से अपने आप को गिरफ्तारी से बचाते हुए जमानत के लिये नित नये पैंतरे अपनाते रहे। दौराने अनुसंधान सर्व प्रथम दिनांक 04.10.20 को चिनु उर्फ तन्मय बखेधा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नरेश जैन स्वयं न्यायालय उपस्थित होकर सरेंडर हुआ जिसे दिनांक 19.10.20 को गिरफ्तार किया गया लेकिन शातिर आरोपी संजय खुजनेरी फिर भी फरार रहा। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा तीनों आरोपीगणों पर 5000 -5000 रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी । दिनांक 22.10.20 को थाना प्रभारी चिन्तामण गणेश उनि महेन्द्र मकाश्रे को विश्वस्नीय मुखबीर से सूचना मिली कि फरार ईनामी आरोपी उपयंत्री संजय खुजनेरी कोठी रोड पर देखा गया है जो थाना प्रभारी एवं उनकी टीम के द्वारा त्वरति कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया ।


सराहनीय योगदान –- उनि महेन्द्र मकाश्रे थाना प्रभारी थाना चिन्तामण गणेश , उनि नरेन्द्र सिंह कनेश , प्र.आर. 983 कैलाश औसारी , आर. 620 हकनवाज, आर. 1450 कमल जसौदिया , आर. 114 मनीष शाक्य ।*