उज्जैन पुलिस द्वारा अन्धै कत्ल का खुलासा*
***********************
उज्जैन।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भुरीया* के मार्गदर्शन मे अन्धे कत्ल के आरोपीयो की पतारसी हेतु थाना प्रभारी उन्हेल द्वारा मामले कि गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 11.07.2020 को प्रातः 8 बजे ग्राम कड़ीयाली के चौकीदार तुलसीराम ने चामला नदी में एक लाश तैरती हुई देखने पर थाने पर सुचना आने पर घटनास्थल पहुचकर मौके पर जाकर देखा एंव लाश को किनारे लाकर देखते मृतक के सीर में चोट होकर पीठ के पीछे सीमेन्ट के पिल्लर बंधे थे। लाश का निरीक्षण करते किसी दो अज्ञात लोगो ने मृतक की हत्या करके लाश छुपाने की नियत से नदी में फेंककर चले जाना पाया। जो बाद मे आसपास थानो पर सुचना करते पाया की थाना बड़नगर मे उक्त हुलिया के व्यक्ति की दिनाक 08.07.2020 को आकाश पिता चतरसिंह नायक उम्र 18 वर्ष नि, बक्शराज फेक्ट्री झुग्गी झोपड़ी बड़नगर का जो मुकेश चौधरी की देव श्री वेल्डिंग कारखाने पर काम करने गया था ,जो वापस नहीं आने पर उसकी माता राजुबाई ने गुमशुदगी रिपोर्ट 30/10.07.2020 दर्ज कराई थी, जो मौके पर मृतक के परिवार वालो ने आकर उक्त मृतक को आकाश नायक के रूप में पहचाना। बाद थाना उन्हेल पर अपराध क्रं, 251/20 धारा 302,201 भादवि का पंजीबध्द किया गया था। विवेचना के दौरान उक्त जांच दल द्वारा घटनास्थल चामला नदी ब्रिज कड़ीयाली, देव श्री कारखाना बड़नगर, कोर्ट चौहारा बड़नगर मृतक आकाश के घर जाकर बारिकी से जांच पड़ताल व तकनिकी तथ्यो के आधार पर आरोपीगणो की पतारसी की गई । जिसमे घटना दिनांक 08.07.2020 को आरोपी मिथुन पिता देवीसिंह पंचार जाति नायक उम्र 19 साल नि. ग्राम पिपलू, दीपक पिता गिरधारी परिहार जाति चमार उम्र 21 साल नि. ग्राम पिपलू, लखन पिता कैलाश राठौर जाति तेली उम्र 21 साल नि. ग्राम पलवा व पंकज पिता कैलाश राठौर उम्र 19 साल नि. ग्राम पलवा का घटना दिनांक को कोर्ट चौराहा बड़नगर, देवश्री कारखाना बड़नगर व घटनास्थल चामला नदी ब्रिज कड़ियाली में होना पाया गया। उक्त आधार पर संदेही/आरोपीगणो से पुछताछ की गई जिन्होने जुर्म स्विकार करते हुए बताया की आरोपी लखन पिता कैलाश राठौर नि, पलया का मृतक आकाश नायक की मंगेतर ( लड़की नि, पलवा) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी लखन व लड़की दोनो शादी करना चाहते थे लेकीन लड़की की सगाई आकाश नायक से हो जाने से आरोपी लखन द्वारा आकाश को रास्ते से हटाने के लिये अपने भाई पंकज राठौर व दोस्त मिथुन नायक व दीपक परिहार के साथ मिलकर योजना बनाकर दिनांक 08.07.2020 को मोटरसायकल से मिथुन व दीपक मृतक आकाश को उसके घर व कोर्ट चौराहा तलाशने गये थे, बाद मोटरसायकल से दीपक को देव श्री कारखाना, रुनिजा रोड पर भेजा तथा आकाश का नाम पुछकर बुलाकर दीपक ने फोन से लखन राठौर से बात कराई थी। लखन ने आकाश को मोटरसायकल लेने के बहाने बुलाया जो दीपक के साथ बैठकर गया था। आरोपी मिथुन, दीपक व लखन मृतक आकाश को मोटरसायकल से साथ बैठाकर सातरुण्डा लेकर गये थे। दिन में सभी ने शराब पी व मृतक आकाश को भी शराब पिलाई बाद शाम को रुनिजा होते हुए खरसौदखुर्द आये जहां पर आरोपी लखन का भाई पंकज भी इनके साथ मिल गया बाद उसके बाद लुहारी फन्टा मनमोहन ढाबे पर आरोपी मिथुन व दीपक तथा मृतक आकाश ने खाना खाया था। उसके बाद रात हो जाने पर करिब 8.0-9.00 बजे के आसपास सभी चामला नदी ब्रिज पहुंचे जहां चारो आरोपीगणो ने मृतक आकाश के साथ लकड़ी डण्डो से मारपीट कर सीर मे व शरीर में चोटे पहुचाई थी, जिससे आकाश की मृत्यु हो गई थी उसके बाद घटनास्थल के पास से दो सीमेन्ट के पिल्लर लाकर मृतक की पीठ से बांधकर लाश को छुपाने के लिये चामला नदी में फेंक दिया था।
गिरफ्तार आरोपी - 1. मिथुन पिता देवीसिंह पंवार जाति नायक उम्र 19 साल नि. ग्राम पिपलु थाना बड़नगर।
2. दीपक पिता गिरधारी परिहार जाति चमार उम्र 21 साल नि. ग्राम पिपलु थाना बड़नगर।
3. लखन पिता कैलाश राठौर जाति तेली उम्र 21 साल नि. ग्राम पलया थाना इन्गोरीया
4. पंकज पिता कैलाश राठौर उम्र 19 साल नि. ग्राम पलवा थाना इन्गोरीया
सराहनीय भुमिका - श्रीमान न.पु. अ. मनोज रत्नाकर, निरी, डी आर जोगावत, निरी, एस सी शर्मा, उनि विक्रम चौहान, उनि पवन वास्केल, उनि एम एल रावत, सउनि राधेश्याम शर्मा, सजनि सुखसेन अरियाम, आर. 437 प्रेम सबरवाल, आर 856 राजपाल चन्देल, आर 1566 मनोहर मोहरी, आर, 1255 ईश्वर, आर. 1172 रामलखन, आर 744 देवेन्द्र, आर. 1676 बन्टी जाट, आर 836 योगेन्द्र(एस.ए.एफ. 15 बटालीयन), सै, चालक 310 पचन, सी. 597 ईक्षर, से, 145 शोभाराम