महिला पर हुए एसिड अटैक में एसिड बेचने वाले को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

• महिला पर एसिड अटैक करने वाला सहआरोपी नीलगंगा पुलिस की गिरफ्त में ।


• गैर कानूनी रुप से प्रतिबंधित केमिकल विक्रय करने वाले पर कार्रवाई ।


• सहआरोपी बियाबानी चौराहा स्थित स्टार डेयरी मशीनरी ट्रेडर्स का संचालक ।


उज्जैन।


पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन मे चलाये जा रहे गुण्डा अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेन्द्र सिंह* एवं CSP महाकाल *श्री रविन्द्र वर्मा* के मार्गदर्शन मे दिनांक 04.11.2020 को हुए एसिड अटैक के मुख्य आरोपी को दिनांक 05.11.2020 को थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था ।


इसी मामले मे एसिड विक्रय करने वाले दुकान संचालक नाज़िम पिता सत्तार खां, उम्र 30 वर्ष, निवासी 86 फ़ाज़लपुरा उज्जैन को सह आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया । दिनांक 04.11.2020 को सूचना प्राप्त हुई कि साई धाम मनछामन निवासी महिला को उसके पुरुष मित्र द्वारा चेहरे पर एसिड डाल दिया है जिससे महिला का चेहरा पूरा जल गया है । 


अपराध की गंभीरता को देखते हुये थाना नीलगंगा पर अपराध क्र.739/20 धारा-326-ए, 307 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये तथा थाना नीलगंगा एवं थाना चिंतामण की संयुक्त टीम गठित कर आरोपी कि धरपकड हेतु संभावित स्थानो पर जाकर तलाश कर मुख्य आरोपी मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया था । अपराध गंभीर होने से सघन विवेचना करते पाया गया कि उक्त अपराध मे जो एसिड उपयोग किया गया वह बियाबानी चौराहा स्थित *स्टार डेयरी मशीनरी ट्रेडर्स* से लिया गया था । समाजिक परिवेश मे प्रतिबंधीत प्राणघातक केमिकल को अवैध रुप से विक्रय करने पर दुकान संचालक से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त पदार्थ उसी की दुकान से बैचा गया था । जिस पर पुलिस द्वारा संचालक के विरुद्ध ठोस कदम उठाते हुए उसे अपराध मे सहआरोपी बनाया गया एवं उक्त अपराध मे धारा 109 भादवि के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।